फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के द्वारा पोलियो ग्रस्त बच्चों एवं युवकों की करेक्टिव सर्जरी कर पैर सही करने एवं शून्य से पाॅंच वर्ष के श्रवण बाधित बच्चों का उपचार किये जाने हेतु सहायता अनुदान दिया जा रहा है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विभाग के द्वारा पोलियों ग्रस्त बच्चों, युवकों के घुटने की करेक्टिव सर्जरी कर पैर सीधा किये जाने हेतु शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत करेक्टिव सर्जरी के लिये अधिकतम दस हजार रूपये की सहायता अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही शून्य से पाॅच वर्ष तक के श्रवण बाधित बच्चों का कान का आॅपरेशन कर सुनने हेतु मशीन लगाये जाने हेतु विभाग के द्वारा काॅक्लियर इम्लाॅट अनुदान योजनान्तर्गत सर्जरी करने हेतु अधिकतम छः लाख तक की सहायता अनुदान दिया जा रहा है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि योजनाओं का निःशुल्क लाभ लेने के लिये इच्छुक व्यक्ति विकास भवन दबरई में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या 21 आवेदन कर सकते है।