वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग मे वांछित अभियुक्त सुनील कुमार को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा पायनियर तिराहे पर गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिल्टीगढ चौराहे के पास से अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र भगवान सिंह नि0 शाहदरा चुंगी बजरंग पेट्रोल पंप के पास थाना शाहदरा जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुनील कुमार उपरोक्त द्वारा दिनांक 18.04.22 को अपने पुत्र डेविड उम्र करीव 4 वर्ष की जहर देकर हत्या कर तत्काल सुनील कुमार फरार हो गया था । जिसके सम्वन्ध मे थाना मक्खनपुर पर मु0अ0सं0 106/22 धारा 302/328 भादवि बनाम सुनील कुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया था तथा मृतक डेविड का पोस्टमार्टम करा कर विसरा सुरक्षित किया गया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे डेविड की मृत्यु जहर से होना पाया गया था । अभियुक्त सुनील कुमार की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार दविस दी जा रही थी । मुखविर की सूचना पर अभियुक्त सुनील कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा ।

पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ पर अभियुक्त सुनील ने बताया कि मेरे मौहल्ले के एक व्यक्ति का मेरी पत्नी निर्मला के पास आना जाना था । मैने काफी समझाया लेकिन मेरी पत्नी और वह व्यक्ति नही माना । मैं लोडर टैम्पो चलाकर पालन पोषण करता था तथा घर आकर सुनने मे मिलता था कि उसका घर पर बहुत आना जाना है । वह व्यक्ति कहने लगा कि डेविड मेरा ही बच्चा है मुझे भी यकीन होने लगा कि डेविड जो 4 साल का बच्चा था बो मेरा बच्चा नही है मैने घर पर भी मारने क प्रयास किया किन्तु असफल रहा । मेरी पत्नी ने डेविड को ससुराल ग्राम सांती भेज दिया तब मै दिनांक 18.4.22 को लोडर लेकर ससुराल ग्राम सातीं आ गया, और ससुराल मे सभी से प्रेंम मोहब्बत से मिला और मौका पाकर रात्रि मे डेविड को छत पर ऊपर अपने पास रखा तथा लड्डू मे सल्फास मिलाकर खिला दिया था जिससे उसकी मृत्यू हो गयी और मै डेविड के ऊपर कपडा डालकर लोडर लेकर सुबह 4 बजे निकल आया था मुझे इसका कोई पछतावा नही है क्योकि वो बार-वार ताने मारता था ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-
1. सुनील कुमार पुत्र भगवान सिंह नि0 शाहदरा चुंगी बजरंग पेट्रोल पंप के पास थाना शाहदरा जनपद आगरा ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 106/22 धारा 302/328 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. है0का0 02 सहदेव सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1066 प्रवेन्द्र कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार