सासंद, डीएम, एसएसपी व सीडीओ सहित प्रशासनिक अधिकारीयों सहित एवं विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने एक साथ योग कर सभी को दिया ‘‘मानवता के लिए योग का संदेश‘‘।
जनपद फिरोजाबाद में अष्ठम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी भव्यता और गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया जहां क्षेत्रीय सासंद डा0 चंद्र सैन जादौन, दुग्ध आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ सहित प्रशासनिक अधिकारियों तथा विभिन्न विद्यालयों के हजारों की सख्ंया में छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सांसद डॉ चंद्र सैन जादौन ने मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया और इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, योग से तन-मन स्वस्थ रहता है और हम तनाव से मुक्त रहते हैं, इसलिए हर व्यक्ति को योग करना चाहिए और जिस तरह नमक का भोजन में विशेष महत्व होता है वैसे ही योग का मानव जीवन में विशेष महत्व होता है। उन्होने कहा कि अनुलोम-विलोम, कपालभाति जरूर करें, क्योंकि इससे दैनिक दिनचर्या में गैस नहीं बनेगी और आप स्वस्थ रहेंगे, उन्होने सभी से आग्रह किया कि सब लोग योग करें।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में योग दिवस का आकर्षक लोगो ‘‘योगा फॉर हयूमेनिटी‘‘ बनाया गया जिसका ड्रोन द्वारा आकर्षक चित्र भी लिया गया। योग प्रशिक्षकांे द्वारा कामन योगा प्रोटोकाल के अनुसार योग कराये गये जिसमें ग्रीवा संचालन, स्कन्द संचालन, कटि संचालन, घुटना व्यायाम, तरूण आसन, वृक्षासन, त्रिकोण आसन, मण्डुक आसन, गौमुख आसन, वज्र आसन, वक्र आसन, मकर आसन, भुजंग आसन, पवन मुक्ति आसन, कपालभाति, अनुुलोम विलोम, तालीवादन आदि आसन प्रमुख रहेें। इस अवसर पर ड्रोन के माध्यम से वीडीयोग्राफी भी करायी गयीं।
जिलाधिकारी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता की देन है जिसे आज विश्व पटल पर स्वीकार किया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से योग का प्रसार न केवल भारत मंे अपितु दुनिया के अन्य देशोें मंे हो रहा है। उन्होने कहा कि स्वस्थ्य भारत की कल्पना निरोगी शरीर के साथ होती है तथा निरोगी शरीर के लिये योग अत्यंत आवश्यक है। योग करने से अनुशासित रहने की सीख भी मिलती है तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। उन्होने सभी से अपील की योग को अपने जीवन शैली मंे अवश्य अपनायें।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन पर सभी को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बहुत ही जोर-शोर और उत्साह के साथ मनाया गया है। पुलिस लाइन ग्राउंड में करीब-करीब 2000 योगार्थी ने आकर योगाभ्यास किया है। जैसा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के निर्देश थे और हम लोगों ने यहां आकर योग किया है। मानवता के लिए योग की थीम जो रखी थी उसमें सभी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ पार्टिसिपेट किया है। मा0 जनप्रतिनिधियों, यहां के हमारे नोडल अधिकारी, मीडिया के साथी और हमारे अधिकारी कर्मचारियों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया है। आज हम लोगों ने आजादी का अमृत महोत्सव का एक पैटर्न बना कर दर्शाने का प्रयास किया है जो एक अभिनव प्रयास है।