अग्निपथ भर्ती के विरोध प्रदर्शन में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोड़वेज बसों में तोड़फोड़ करने वाले 25 वर्ष से 32 आयु वर्ष के 08 अभियुक्तों सहित कुल 12 अभियुक्तों को थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।

‼️ कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले होंगे सलाखों के पीछे ।
‼️ अन्य अभियुक्तगण की की जा रही पहचान, शीघ्र ही गिरफ्तार कर भेजा जाएगा जेल
‼️ फिरोजाबाद पुलिस कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध ।

दिनांक 17-06-2022 को अग्निवीर योजना के अन्तर्गत भर्ती के विरोध में थाना मटसेना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले एक्सप्रेस वे पर कुछ असमाजित तत्वों द्वारा रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की गयी थी जिसमें सूचना पर तत्काल भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँचा एवं उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त मामले में तत्काल ही थाना मटसेना पर मु0अ0सं0 130/22 धारा 147/341/504/336/323/427/332/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)(ख) सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 पंजीकृत किया गया जिसमें प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.रिन्कू 2. श्रीओम को दिनांक 20/06/2022 को चैकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान दतावली कट सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । साथ ही अन्य 10 अभियुक्तगण के विरूद्ध भी निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई गयी है । अन्य अभियुक्तगण की पहचान की जा रही है उनके विरूद्ध भी ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-श्यामसुन्दर उम्र 32 वर्ष पुत्र बलवीर सिंह निवासी खडेरिया थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
2-प्रेमकुमार उम्र 29 वर्ष पुत्र अशोक कुमार निवासी सौरमगढी थाना मटसेना फिरोजाबाद ।
3-रामप्रीत उर्फ अमित कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र अजयपाल निवासी हरदासपुर थाना मटसेना फिरोजाबाद ।
4-श्यामसुन्दर उर्फ संजू उम्र 27 वर्ष पुत्र महावीर सिंह निवासी हरदासपुर थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
5-रिन्कू उम्र 26 वर्ष पुत्र उमेश निवासी ग्राम खडेरिया थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
6-साधू यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र सोनेलाल निवासी नरगापुर थाना मटसेना फिरोजाबाद ।
7-सौरभ कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र राजपाल सिंह उर्फ अजय निवासी सौरमगढी थाना मटसेना फिरोजाबाद 8-विकास उम्र 25 वर्ष पुत्र बलवीर सिंह निवासी खडेरिया थाना मटसेना फिरोजाबाद ।
8-विकास उम्र 25 वर्ष पुत्र बलवीर सिंह निवासी खडेरिया थाना मटसेना फिरोजाबाद ।
9-गुलशन उम्र 24 वर्ष पुत्र सत्यनिरूपण सिंह निवासी नगरगापुर थाना मटसेना फिरोजाबाद ।
10-श्रीओम उम्र 22 वर्ष पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम खडेरिया थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
11-गौरव यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र सत्यनिरूपण सिंह निवासी नरगापुर थाना मटसेना फिरोजाबाद ।
12-सौरभ यादव उम्र 21 वर्ष पुत्र सत्यनिरूपण सिंह निवासी नरगापुर थाना मटसेना फिरोजाबाद ।

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. रिन्कू पुत्र उमेश निवासी ग्राम खडेरिया थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद
1.मु0अ0सं0 59/2020 धारा 147/148/149/307/452/504/506 भादवि थाना मटसैना
2.मु0अ0सं0 237/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 130/22 धारा 147/341/504/336/323/427/332/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)(ख) सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 थाना मटसैना फिरोजाबाद

2. श्रीओम पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम खडेरिया थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद
1.मु0अ0सं0 130/22 धारा 147/341/504/336/323/427/332/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)(ख) सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष संजुल पाण्डेय थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 वीरेन्द्रपाल सिंह थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 सुरेश चन्द्र थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
4. आरक्षी 1017 अजीत कुमार थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
5. आ0 693 विकास कुमार थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
6. आ01257 सन्दीप कुमार थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
7. आ0 1559 सचिन्द्र सिंह थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार