वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सरकारी बसों में तोडफोड करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना मटसैना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 130/22 धारा 147/341/504/336/323/427/332/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)(ख) सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 (आगरा – लखनऊ एक्प्रेसवे पर दिनांक 17/06/2022 को अग्निवीर योजना के अन्तर्गत भर्ती के विरोध में सरकारी रोडवेज की बसों में की गयी तोडफोड) थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.रिन्कू 2. श्रीओम को दिनांक 20/06/2022 को चैकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान दतावली कट सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. रिन्कू पुत्र उमेश निवासी ग्राम खडेरिया थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
2. श्रीओम पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम खडेरिया थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. रिन्कू पुत्र उमेश निवासी ग्राम खडेरिया थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद
1.मु0अ0सं0 59/2020 धारा 147/148/149/307/452/504/506 भादवि थाना मटसैना
2.मु0अ0सं0 237/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 130/22 धारा 147/341/504/336/323/427/332/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)(ख) सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 थाना मटसैना फिरोजाबाद
2. श्रीओम पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम खडेरिया थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद
1.मु0अ0सं0 130/22 धारा 147/341/504/336/323/427/332/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)(ख) सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष संजुल पाण्डेय थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 वीरेन्द्रपाल सिंह थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 सुरेश चन्द्र थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
4. आरक्षी 1017 अजीत कुमार थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
5. आ0 693 विकास कुमार थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
6. आ01257 सन्दीप कुमार थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
7. आ0 1559 सचिन्द्र सिंह थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।