फिरोजाबाद। शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा द्वारा गठित प्रगति युवा समिति के माध्यम से आठ हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इन हेल्प डेस्क को संस्था के वॉलिंटियर द्वारा संचालित किया जाएगा। सभी हेल्प डेस्क के लिए संस्था द्वारा प्रदत्त एक अलमीरा, एक डेस्क, आठ कुर्सी एवं एक फर्श वितरण नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल में किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि दिशा संस्था के द्वारा किए जा रहे विकास एवं सेवा कार्य अत्यंत सराहनीय है। हेल्प डेस्क का निर्माण कर जनता तक जनकल्याणकारी योजना की जानकारी देना एक बहुत बड़ा परोपकार है। मैं स्वयं भी इन हेल्पडेस्क के निर्माण में सहयोग करूंगा। बरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि हेल्प डेस्क योजनाओं के व्यापक क्रियान्वयन में मिल के पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर संस्था की कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा, कल्पना राजोरिया, मूवी शर्मा, डॉ दुर्गेश यादव, गुड्डी माहौर, आस्था सक्सेना, नीतू सिंह, एस.के. शर्मा, डूडा प्रबंधक त्रिपाठी, पार्षद मनोज शंखवार, नरेश राठौर, हनुमन्त शंखवार, शकुंतला आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh