आरपीएफ़, पीएसी सहित अन्य सुरक्षा बल रहे तैनात
बताया गया बच्चे कोई उपद्रव न करें इस लिहाज से उठाया कदम
फिरोजाबाद-अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में आरपीएफ़ पीएसी व अन्य सुरक्षा बल तैनात रहा।
बताते चलें पूरे देश मे इन दिनों अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन को कई युवा निकलते समय कोई उपद्रव न करें इसलिय्ये रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ फोर्स लगाया गया है, इसी क्रम में फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ़ के साथ अन्य सुरक्षा बल व पीएसी भी तैनात रही, आरपीएफ़ से संबंधित अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे हिंदुस्तान में जो प्रदर्शन चल रहा है आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन में जाने की सूचना पर यह फोर्स लगाया गया है साथ ही जाने वाले बच्चे कोई उपद्रव न करें इसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ़, पीएसीए व अन्य सुरक्षा बलों को लगाया गया है,फिलहाल पूर्णत शांति है।