UP Board Exam 12 Result 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं यानी मैट्रिक के बाद 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. 12वीं की परीक्षा में कुल 85.33 फीसदी छात्र पास हुए. इसमें 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र पास हुए. इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 22 लाख 37 हजार 578 शामिल परीक्षार्थी हुए थे, जिसमें से 19 लाख 9 हजार 249 परीक्षार्थी पास हुए.

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार टॉप 10 में 25 छात्रों ने जगह बनाई है. 10वें स्थान पर आए परिक्षार्थियों ने 92.20 फीसदी अंक लाकर यह मुकाम हासिल किया है.

UP Board Result 2022: ​ये है 12वीं की टॉपर्स लिस्ट

  • दिव्यांशी ने किया टॉप
  • अंशिका यादव और  योगेश प्रताप सिंह रहे दूसरे नंबर पर
  • बालकृष्ण तीसरे नंबर पर
  • प्रखर पाठक, जीया मिश्रा,अंचल यादव, अभिमन्यु वर्मा चौथे नंबर पर
  • जतिन राज, स्वाति गोस्वामी, श्रेया सोनी पांचवे नंबर पर
  • मुस्कान, प्रिया, रिशु, प्रवीण, मुस्कान छटवें नंबर पर
  • श्रुति गुप्ता सातवें नंबर पर
  • रवि, रजनीश, शुभंकर आठवें नंबर पर
  • शोभित, आस्था, स्नेहा, आस्था सिंह, उत्कर्ष, अभिनव नौवें नंबर पर
  • संदीप, अंचल दसवें नंबर पर

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी बधाई

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh