फिरोजाबाद। आर.के. कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने गुरूवार को छात्र एवं छात्राओं के साथ सुहाग नगर अनाथालय में रह रहे बेसहारा, अनाथ बच्चों को टॉफी, बिस्कुट एवं फल वितरित किये।
आर.के. कॉलेज की सांस्कृतिक डायरेक्टर मेघा अरोरा एवं प्राचार्य राजीव जैन ने अनाथ आश्रम में रह रहे बच्चों से कहा कि आप अपने को बेसहारा एवं अनाथ न समझे। आप समाज व देश के होने वाला भविष्य हैं। उन्होने बच्चो से कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक समय-समय पर आपके बीच आकर आपकी मन की बातों को समझने का कार्य करते रहेगे। साथ ही आपकी समस्याओं को निदान करने का प्रयास, अनाथालय के प्रशासन के सहयोग प्रदान करने का पूरा प्रयास करेगें। कॉलेज के छात्रों और शिक्षक शिक्षिकाएं को अपने बीच पाकर अनाथालय के बच्चों के चेहरों पर एक अलग खुशी की मुस्कान नजर आई। इस दौरान आर के कॉलेज की संस्कृत डायरेक्टर मेघा अरोरा, काॅलेज प्राचार्य राजीव जैन, अनाथालय के डायरेक्टर अग्रसेन पांडे एवं अनाथालय के समस्त अधिकारी के साथ आर के कॉलेज की छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।