फिरोजाबाद। जिले में अमन चैन का माहौल के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियों को देते हुये एक फ्लैग मार्च नालबंद चैराहा से सुभाष तिराहा तक आईजी आगरा के नेतृत्व में निकाला गया। जिसम डीएम-एसएसपी संग जिले के पुलिस फोर्स के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल रहा।
आईजी आगरा नचिकेता झा बताया कि फिरोजाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा फलैग मार्च किया गया। जिसमें यह संदेश दिया गया कि प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सभी से अनुरोध किया गया है कानून अपने हाथ में न लें, बाकी अगर कोई कानून हाथ में लेता है तो उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान साथ चल रहे डीएम रवि रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से हाईअलर्ट मोड में है, जो भी दोषी पाये गये पिछले शुक्रवार को सख्त कार्यवाहियां की गई हैं। हमने सभी उद्यमी, उलेमाओं, धर्म गुरूओं संग वार्ता की गई है गलियों में जा जाकर संदेश दिया गया है कहीं कोई अशांति न फैलने पाये। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि आईटीबीपी की एक कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स की फिरोजाबाद को मिली है। संवाद और सुरक्षा की भावना से पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है। मदरसों सहित सभी से बातचीत हुई है। अमन चैन को लेकर सभी लोग विकास चाहते हैं।