-सविल सेवा, यूपी-पीसीएस, यूपीएससी, नीट, जेई तथा सीडीएस, एनडीए आदि परीक्षाओं के लिए निःशुल्क मिलेगी कोचिंग
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रतियोगी परीक्षाऐं सिविल सेवा, यूपी-पीसीएस, यूपीएससी, नीट, जेई तथा सीडीएस, एनडीए आदि प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु प्रतिभाशाली व उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ किया गया।
मंगलवार को एस.आर.के.पीजी काॅलेज सभागार में शुभारंभ कार्यक्रम में जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने नव अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया। तथा बदलते परिवेश में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रवृत्ति तथा उसमें उभरते चुनौतियों पर अभ्यर्थियों का मार्ग-दर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। इस दौरान अफसरों ने प्रतियोगी परीक्षाओं के सब्जेक्ट एवं टॉपिक्स पर परीक्षाओं की तैयारियों के टिप्स भी दिए।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मकसद बताते हुए कहा कि प्रतिभाशाली व उत्साही विद्यार्थियांे के लिए यह योजना प्रदेश सरकार का एक अभिनव प्रयास है। जिसके द्वारा विद्यार्थियों के लिए अपना मनचाहंे कैरियर बनाने व प्रतियोगी परिक्षाओं में सफल होने का एक सुनहरा मौका है। उन्होने उपस्थित विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सपना आपका है, तो संघर्ष भी आपको करना होगा, समस्याऐं हो सकती है, लेकिन आपकी इच्छा शक्ति के आगे कोई भी समस्याऐं टिक नही सकती। उन्होने कहा कि अपने सपनों को जिन्दा रखना है, तो कठिन मेहनत करनी होगी और समस्याआंे को इग्नोर करना होगा। उन्होने कहा कि जनपद में अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग में वह स्वंय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी आप लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को समय प्रबंधन एवं तैयारी की अन्य बारीकियां बताई। उन्होंने कहा कि पूरी लगन व ईमानदारी से लक्ष्य को हासिल करने में पूरे मनोयोग से जुट जाएं, यकीन मानिए सफलता आपके कदम चूमेगी। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मकसद बताते हुए कहा कि यह योजना ऐसे छात्रांे के लिए है जो कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते कोचिंग प्राप्त नही कर सकते, ऐसे छात्रों के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरम्भ की है। सरकार द्वारा आईएएस, आईपीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह योजना शुरू की गयी है। उन्होने कहा कि योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी जो इन परिक्षाओं की तैयारी करना चाहते है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर मनोज सिंह, प्राचार्य प्रमोद कुमार सिरौठीया, समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा शंकर तिवारी, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी केएम सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।