फिरोजाबाद। भारत में 21 जून को योग दिवस को बहुत उत्साह से मनाया जाता है। क्रीड़ा भारती एक राष्ट्रीय खेल संगठन है जो पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य लाभ हेतु समय समय पर आयोजन करता है। इसी श्रृंखला में क्रीड़ा भारती द्वारा अटल पार्क में योग दिवस के अवसर पर 14 जून से 21 जून तक योग सप्ताह आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी प्रांत सह मंत्री अभिषेक क्रांति ने गोविंद प्लाजा शोरूम पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
विभाग संयोजक अनुपम शर्मा ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर 14 जून से 21 जून तक अटल पार्क में योग सप्ताह आयोजित होगा। 21 जून को अटल पार्क में कीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित) का जनपद फिरोजाबाद में पहली बार आगमन हो रहा है। कार्यक्रम में उनका मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त होगा। अध्यक्ष रोहित राजपूत ने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम में सभी प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग योग करें और स्वास्थ्य लाभ लें। मंत्री मोहिनी अग्रवाल ने बताया कि 14 जून से 21 जून तक प्रातः 6 से 7ः30 बजे तक अटल पार्क में योग प्रशिक्षकों द्वारा योग करवाया जाएगा। सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। वार्ता के दौरान कोषाध्यक्ष आकांक्षा मित्तल मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh