थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा डकैती अभियोग के मुख्य अभियुक्तों रमेश दूधिया व कुँवरपाल को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर लूटे गये 06 कारतूस जिन्दा 9mm तथा 1200 रुपये नगद, एवं अन्य सामान किया बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में वाछिंत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 81/2022 धारा 395/397/332/353/504/412 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना लाइनपार में मुख्य अभियुक्त रमेश दूधिया व उसके भाई कुँवरपाल की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000-10000 रुपये का इनाम घोषित था ।
अभियुक्तगण के घरों की दिनांक 25.05.2022 को कुर्की की गयी इसके उपरान्त अभियुक्तगण ने दिनांक 27.05.2022 को गिरफ्तारी के भय से माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था । जिनके बयानों के मुताबिक कि हमने लूट का सामान जंगल में छुपा रखा है लूटे गये माल की बरामदगी हेतु माननीय न्यायालय एडीजे 11 डकैती कोर्ट फिरोजाबाद से दोनों अभियुक्तगण से उनकी निशादेही पर लूटा गया सामान बरामद करने हेतु दिनांक 11.06.2022 का 07 घन्टे का पुलिस कस्ट़डी रिमाण्ड स्वीकृत हुआ । उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के आदेश से सुबह 10.00 बजे पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लाकर इनकी निशादेही पर पीआरवी है0का0 जीत सिंह से लूटे गये 06 कारतूस जिन्दा 9mm तथा का0 कुलदीप से लूटा गया पर्श, 1200 रुपये नगद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व आधार कार्ड व 04 फोटो बरामद किये गये तथा अभियुक्त रमेश पर धारा 7/25 आर्म्स एक्ट तथा 412 भादवि विधिक कार्यवाही की गयी । अभियुक्तगण को बाद कार्यवाही पुलिस कस्टडी रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिये गये अभियुक्तगण *
1. रमेश दूधिया पुत्र कालीचरन निवासी कूपा थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद
2. कुँवरपाल पुत्र कालीचरन निवासी कूपा थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद

पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर की गयी बरामदगी–
1. रमेश दूधिया पुत्र कालीचरन निवासी कूपा थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद – है0का जीत सिंह से छीने 06 जिन्दा कारतूस 9 mm , व का0 कुलदीप से छीने 01 पर्स, 1200 रुपये व 01 एटीएम कार्ड व 04 फोटो ।
2. कुँवरपाल पुत्र कालीचरन निवासी कूपा थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद – का0 कुलदीप से छीने गये 01 पैनकार्ड व 01 आधार कार्ड ।

आपराधिक इतिहासः-
1. रमेश दूधिया पुत्र कालीचरन निवासी कूपा थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद
1- मु0अ0सं0 81/22 धारा 395/397/332/353/504/412 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना लाइनपार
2- मु0अ0स0 82/2022 147/323/307/504/506 आईपीसी व ¾ दहेज अधिनियम थाना लाइनपार
3- मु0अ0सं0 174/22 धारा 7/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार
4- मु0अ0सं0 428/21 धारा 414/420/467/468/471 भादवि
2. कुँवरपाल पुत्र कालीचरन निवासी कूपा थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद–
1- मु0अ0सं0 81/22 धारा 395/397/332/353/504/412 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना लाइनपार ।
2- मु0अ0स0 82/2022 147/323/307/504/506 आईपीसी व ¾ दहेज अधिनियम थाना लाइनपार ।
पुलिस कस्ट़डी रिमाण्ड पर कार्यवाही करने वाली टीम–
1. प्र0नि0 श्री आजाद पाल सिंह थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री शिवकुमार उपाध्याय थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री हरिदास यादव थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1134 निशान्त कुमार तेवतिया थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1108 अभिषेक बच्चस थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 361 अरुण कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh