फिरोजाबाद। जुमे की नमाज से पहले पोस्टर चस्पा कर शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने सात नामजद समेत 80 से 90 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शहर की शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों की एलबम बनाकर चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है।
शहर में जुमे की नमाज से पहले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शहर में पोस्टर चस्पा कर अफवाह फैलाने की कोशिश की थी। इसे लेकर शुक्रवार को मुस्लिम क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह बंद रहा था, जबकि जुमे के नमाज के बाद कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए और जुलूस निकालने का प्रयास करने लगे थे। हालांकि पुलिस की सूझ बूझ के चलते शहर में अमन चैन कायम रहा। शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद नवयुवकों ने एक सड़क को जाम कर दिया था और उन्मादी नारे लगाए थे। इसे लेकर पुलिस ने सात नामजद समेत 80 से 90 अज्ञात के विरुद्ध थाना रसूलपुर में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। इनमें से आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर की शांत फिजा में जहर घोलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh