फीरोज़ाबाद, 09 जून| भारतीय जनता पार्टी से निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंम्बर मुहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी से दिन ब दिन मुस्लिम समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है| वहीं फीरोज़ाबाद में भी धर्मगुरूओ में रोष व्यापत है| फीरोज़ाबाद के धर्मगुरू शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली नुपूर शर्मा व अन्य नेताओ द्वारा दिये गए आमर्यादित ब्यानो से खासे आहत व गुस्सा हैं, शहर काज़ी ने कहा कि वह अपनी सेहत के चलते मीडिया व सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन जब बात हमारे प्यारे आका नबी ए करीम (स.अ.व) पर आई है तो हरगिज़ खामोश ना रहा जाएगा| नूपुर शर्मा व अन्य नेताओ द्वारा बोले गए विवादित ब्यानो के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई है और ना ही गिरफ्तारी की गई है| पूरे मुल्क व दुनिया भर में तमाम विरोध हो रहा है परन्तु फिर भी हुकूमत ने कार्यवाही ना की, जोकि निंदनीय है| ऐसे नेताओ के खिलाफ गिरफ्तारी ना होने तक हम विरोध करते रहेंगे, लेकिन कानूनी व लोकतान्त्रिक दायरे में रह कर……
शहर काज़ी ने बताया कि नुपूर शर्मा व अन्य पर कार्यवाही व गिरफ्तारी के लिये बतौर शहर काज़ी फीरोज़ाबाद मेरे द्वारा शनिवार 11 जून 2022 को सुबह 11 बजे शाही बड़ा इमामबाड़ा स्थित शहर काज़ी दफ्तर मुहल्ला इमामबाड़ा पर शान्ति पूर्वक व लोकतान्त्रिक तरिके से एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिले के उच्च अधिकारियों को सौंपा जायेगा तथा कड़ी कार्यवाही की माँग की जायेगी|
वहीं शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने आवाम से अपील करते हुए कहा है कि कल जुमा को सभी लोग अपने अपने इलाको व मुहल्लो की मस्जिदों मे नमाज़ अदा करे, कल जुमा के दिन किसी भी जुलूस व भीड़ भाड़ का हिस्सा ना बने| शहर काज़ी ने कहा कि जुमा को किसी भी तरह का बाजार बंद करने का कोई ऐलान कही से भी नही है और जिला फीरोज़ाबाद में बतौर शहर काज़ी मेरी तरफ से भी ऐसा कोई ऐलान नही किया गया है, लिहाज़ा कल जुमा को हर दिन की तरह सभी लोग अपनी दुकाने खोले व कारोबार करें| किसी भी बहकावे में ना आये और किसी भी किस्म की अफवाह पर गौर ना करें| शहर के माहौल को पुर अमन बनाने में हमारा व प्रशासन का सहयोग करें| बाज़ारो में बिना वजह भीड़ जमा ना करें|