फिरोजाबाद। गुरूवार को मस्जिद मेवा फरोशान फारूखी गेट सदर बाजार में मुस्लिम धर्मगुरूओ ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से जनता से बहुत ही प्यारी अपील की है। जुमे की नमाज शांति पूर्वक अदा करने को कहा। वहीं बाजार खुले रखकर अफवाह फैलाने वालो से दूर रहने की अपील की।
मौलाना शफी कासमी व आलिम मौलाना मुफ्ती उलेमा ने शुक्रवार को जुमे की नमाज पर बाजार बंदी के लिए मना किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रोजाना आम दिनों की तरह जुमे की नमाज होती है, उसी तरह सुकून के साथ नमाज अदा की जाएगी। रोजाना लोग अपने कारोबार को करते हैं उसी तरह करते रहेंगे। किसी भी तरह की बाजार बंदी नहीं रहेगी। जमीअत उलमा के महासचिव मुफ्ती कासिम रजी ने कहा कि कुछ लोग झूठे पर्चे चिपका कर हमारी आवाम को गुमराह कर रहे हैं और तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं वो सब झूठी हैं। ऐसे लोग शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन से बचें और अपने शहर में प्यार मोहब्बत अमन चैन बनाए रखें। जिन लोगों ने शहर के अंदर कुछ झूठे पर्चे छपवा कर लगवाए हैं उनकी थाना दक्षिण में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
मौलाना अमीन अख्तर मुफ्ती हुजैफा ने कहा कि सभी उलेमा हजरत ने गुरूवार को पुलिस कप्तान को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करा दिया है। उलेमा हजरत ने अपील की है कि अपने बाजारों को खोलें, कारखानों में काम पर जाएं और शांति सुकून प्यार मोहब्बत की मिसाल पेश करें। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि नौजवान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो व मैसेज से बचें। भीड़ ना लगाएं। आम दिनों की तरह अपने कारोबार में लगे। बाजार खुले रखें। किसी भी उलेमा, सामाजिक संगठन, किसी भी संस्था ने बाजार बंदी का ऐलान नहीं किया है। हम सब अमन पसंद सच्चे भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद के सभी उलेमा हजरत ने जो अपील की है हम सब उस अपील को पूरी तरीके से मानेंगे। वार्ता में मौलाना शफी कासमी, मुफ्ती कासिम रजी, मौलाना अमीन अख्तर, मुफ्ती हुजैफा, मौलाना राजिक, मौलाना गुलजार आदि मौजूद रहे।