फिरोजाबाद। मंगलवार को जिला मुख्यालय दबरई पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार व एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में धर्मगुरूओ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। इस दौरान अफवाहों पर ध्यान न देने पर भी कहा गया।
डीएम सूर्यपाल गंगवार व एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि प्रशासन व पुलिस प्रशासन आप लोगों की सुविधा व सुरक्षा के लिए है। धर्मगुरु व संभ्रांत नागरिकगण मिलकर ही हर बुराई को दूर करते हैं। जनता से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बचें। जिस तरह से फिरोजाबाद में सभी हिंदू व मुस्लिम भाई मिलजुल कर चूड़ी का काम व अपना कारोबार मिल-जुलकर करते आए हैं, उसी प्यार मोहब्बत से एक दूसरे के दुख-सुख में साथ रहकर फिरोजाबाद में एकता की मिसाल बने। गंदे लोगों के मंसूबों को कभी पूरा ना होने दें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर संबंधित थाने व अधिकारियों से संपर्क करें। प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अच्छे शहरी बने, अपने शहर को अमन चैन भाई चारे प्यार मोहब्बत की मिसाल बने।
बैठक में एडीएम अभिषेक सिंह, एसपी सिटी मुकेश मिश्रा, एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, एसडीएम मनोज सिंह, सीओ सिटी अभिषेक सिंह, सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह के अलावा मुस्लिम धर्म गुरुओं में मौलाना फारूक, करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान, मुफ्ती तनवीर कासमी, मुफ्ती कासिम रजी, मौलाना रफीउद्दीन, मौलाना अमीन अख्तर, मौलाना अरशद रजवी, मुफ्ती हुजैफा, मोहम्मद सुफियान सिद्दीकी, इमरान खान, आरिफ रंगरेज, मुदस्सिर खान आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media