वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा महिलाओं / छोटी बच्चियों की सुरक्षा एवं जागरूक करने हेतु एक नए अभियान “”स्त्री सुरक्षा जनचौपाल”” की की गयी शुरूआत । ‼️
‼️ स्त्री सुरक्षा जनचौपाल के तहत महिला बीट आरक्षी कस्बों / ग्राम/ मौहल्लों में जाकर महिलाओं / ग्राम, मौहल्लों के लोकल जनप्रतिनिधि संग लगाएँगी जनचौपाल । महिला व बच्चियों संग होंने वाले अपराधों के सम्बन्ध में करेंगी जागरूक ।
‼️अब महिला पुलिस पहुँचेगी आपके द्वार, जनचौपाल लगाकर महिला / बच्चियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में करेंगी जागरूक ।
‼️ महिलाओं / बच्चियों की सुरक्षा के लिए फिरोजाबाद पुलिस है कटिबद्ध । ‼️
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक रविवार को थाने के बीट आरक्षियों द्वारा अपनी-अपनी ग्राम / कस्बा बीट में जाकर जनचौपाल का आयोजन कर आमजन की समस्याओं को सुना रहा है एवं उनका मौके पर या समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है ।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों (खासकर छोटी बच्चियों के साथ होंने वाले अपराधों) के दृष्टिगत अब महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपनी अपनी बीटों में जाकर महिलाओं / ग्राम, मौहल्लों को लोकल जनप्रतिनिधि संग जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा । जिसमें महिलाओं को महिला सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध में खासकर छोटी बच्चियों की सुरक्षा हेतु विशेष जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा । इसमें महिलाओं को बताया जाएगा कि अपने छोटे बच्चे / बच्चियों को अकेला न छोड़ें, अपने बच्चों का ध्यान रखें । अगर आपको कोई समस्या है तो तत्काल डायल 112 करें साथ ही अपने चौकी प्रभारी एवं थाना प्रभारी के मोबाइल नम्बर पर कॉल करें । हरसम्भव मदद की जाएगी । फिरोजाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है कटिबद्ध ।