राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिला कृषकों द्वारा जनपद के विकास खण्ड शिकोहाबाद के सुहाग नगरी महिला प्रेरणा कृषक उत्पादक कंपनी लि0 के नाम से एक एफ0पी0ओ0 का गठन किया गया है। जो कम्पनी एक्ट 2013 के अन्तर्गत रजिस्टर है। इस एफ0पी0ओ0 द्वारा विकास खण्ड शिकोहाबाद के ग्राम दिखतौली में आलू चिप्स उत्पादन की इकाई स्थापित की गयी है, जिसमें अत्याधुनिक मशीनरी का उपयोग कर उच्चतम् गुणवत्ता के आलू चिप्स का उत्पादन किया जा रहा है। इस इकाई से निकलने वाले प्रत्येक चिप्स पैकेट की कीमत 05 रूपये रखी गयी है। उत्पाद का विपणन ‘‘आर्क‘‘ ब्राण्ड नाम से किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त स्वतः रोजगार राजेश कुमार कुरील ने बताया है कि इसकी बिक्री को बढ़ावा देेने के लिए मण्डलायुक्त आगरा ने निर्देश दिए है कि आलू चिप्स उत्पाद को शासकीय अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय से सम्बन्धित बैठकों, गोष्ठियों आदि में उपयोग कर एवं विभागीय कैन्टीन में इसकी बिकी को बढ़ावा देकर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में अपना अतुलनीय योगदान दिया जा सकता है। उन्होने बताया कि मण्डल के अन्य जनपदों के अधिकारियों का सहयोग आर्क चिप्स उत्पाद को स्थापित करने में अत्यधिक-सहायक होगा। इसके साथ ही मण्डल के समस्त जनपदों के शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों को अपने कार्यालय से सम्बन्धित बैठकों, गोष्ठियों आदि में आर्क आलू चिप्स का उपयोग करने एवं विभागीय कैन्टीनों सरकारी व निजी में ‘‘आर्क‘‘ आलू चिप्स की बिक्री को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया है।
उन्होने अपने निर्देशों में कहा है कि आगामी 06 माह तक जनपद, मण्डल स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठकों, गोष्ठियों आदि में अल्पाहार हेतु यदि आलू के चिप्स का उपयोग किया जाना हो तो ‘‘आर्क‘‘ आलू चिप्स का ही उपयोग किया जाये ताकि इस उत्पाद से जुड़े समूहों की महिलाऐं आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकें। इसके लिए उपायुक्त स्वतः रोजगार राजेश कुमार कुरील ने ‘‘आर्क चिप्स‘‘ उत्पाद प्राप्त करने हेतु शासकीय अधिकारी व्हाट्सऐप नम्बर 7253831897 पर अथवा उनके कार्यालय कमरा नम्बर 215, विकास भवन व नजदीकी सी0एल0एफ0, प्राइवेट डीलर से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने बताया कि ी https://forms.gle/L3UQFuq8rkMRXd4P9 लिंक से भी ऑर्डर किया जा सकता है।

About Author

Join us Our Social Media