फिरोजाबाद। व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी जागरूक यात्रा महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में करबला चैराहे से शुरू होकर सुहाग नगर पर संपन्न हुई। जिसमें व्यापारियों को अतिक्रमण को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों का शॉल उड़ाकर सम्मान भी किया गया।
व्यापारी जागरूक यात्रा महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में करवला चैराहे से शुरू होकर बौद्ध बिहार, भीम नगर, महावीर नगर होकर सुहाग नगर पर समापन किया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी मुकेश चंद मिश्र ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार मंडल द्वारा विगत कई दिनों से व्यापारियों के बीच मे जाकर जो अतिक्रमण के प्रति जागरण का कार्य किया है वह स्वागत योग्य कदम है। अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा मोहल्ला करवला से जो पदयात्रा शुरू की थी उसमें व्यापारियो द्वारा पूरे मार्ग पर जो पदयात्रा का शीतल मीठा पेय पिला पिलाकर व प्रत्येक दुकानदार द्वारा महानगर अध्यक्ष के रूप के जो मेरा पुष्प माला पहनाकर व शॉल उड़ाकर जो सम्मान किया है उसी प्रकार से मेरा सम्मान रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को जो हमारे निवेदन पर रोका गया था उसी प्रकार से नगर निगम द्वारा पुनः अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाए उससे पहले अपनी दुकानों को अपनी सीमा नाली व नाले के पीछे सजाना शुरू कर दे। नाले नालियों पर फोलिं्डग जाल बनवा ले, ताकि व्यापारी अथवा खरीददार की कोई भी वस्तु नाली में गिरने से बच सके। नगर निगम का कर्मचारी अपना सफाई का कार्य ठीक से कर सके। समापन समारोह के समय एसपी सिटी मुकेश चंद मिश्र, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, उत्तर प्रभारी संजीव दुबे, दक्षिण एसएचओ बैजनाथ सिंह, थाना रामगढ़ एसएचओ हरवेंद्र मिश्रा, थाना रसूलपुर इंस्पेक्टर कमलेश सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे। पदयात्रा में राम बाबू झा, रामशंकर दादाजी, मान सिंह राठौर, दिनेश यादव, भानु उपाध्याय, पारसराम लालवानी, मनोज कटारिया, राजकुमार यादव, अजय यादव, अनिल गुप्ता अमीना, विवेक कौशल, सुभाष यादव, हरीश पंचवानी, अनिल बजाज, बृजेश गुप्ता, नरेश पंजाबी, नीरज चक, ओमप्रकाश राठौर, अमरीश गुप्ता, दशरथ सिंह राठौर, मोहन राठौर, सर्वेश, दीपक जैन आदि मौजूद रहे।