विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा प्रकृति को समर्पित विश्व भर में मनाये जाने वाला सबसे बड़ा उत्सव है। प्रति वर्ष 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित करके नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व तथा प्रदूषण की समस्या व दुष्प्रभाव से अवगत कराया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने हेतु आम जनता को प्रेरित करना है।
पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने हेतु आज दिनांक 05 जून 2022 को प्रभाग के अन्तर्गत समस्त 6 रेंजो (टूण्डला, फिरोजाबाद, नारखी, शिकोहाबाद, सिरसागंज व जसराना) में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 1-पीपल, 1-पाकड़ 1-बरगद का वृक्षारोपण कर हरिशंकरी की स्थापना की गयी जिसमें फिरोजाबाद रेंज के अन्तर्गत पसीना वाले हनुमार मन्दिर चन्द्रवार के परिसर में श्रीमती जमुना देवी पत्नी श्री मनोज वर्मा ग्राम प्रधान चन्द्रवार, श्री दिलीप कुमार शर्मा पत्रकार दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला, नेहरू युवा केन्द्र, फिरोजाबाद के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवका/सेविका, युवा मण्डल/युवती मण्डल सदस्य एवं अध्यक्ष, शुभ मंगलम् सेवार्थ फिरोजाबाद एवं श्री स्वतंत्र कुमार श्रीवास्व, उप प्रभागीय वनाधिकारी, फिरोजाबाद, श्री देवेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी, फिरोजाबाद रेंज एवं समस्त रेंज स्टाफ एवं महन्त पसीना वाले हनुमान मन्दिर एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक पौध रोपण तथा उसकी देखरेख करने की शपथ ली गयी।
इसी प्रकार क्षेत्रीय वनाधिकारी टूण्डला, नारखी, शिकोहाबाद, सिरसागंज एवं जसराना द्वारा भी अपनी अपनी रेंज के अन्तर्गत मा0 जनप्रतिनिधियों, स्थानीय ग्रामीणों व रेंज स्टाफ की उपस्थिति में 05 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 1-पीपल, 1-पाकड़ 1-बरगद का वृक्षारोपण कर हरिशंकरी की स्थापना की गयी।