फिरोजाबाद। सुहाग नगरी शनिवार को एक बार फिर धर्म नगरी में बदली। जैन श्रद्धालुओं के लिए श्रुत पंचमी का दिन बहुत ही महत्त्व पूर्ण रहा। जगह-जगह जैन मंदिरों में मां जिनवाणी की साज सज्जा के पश्चात पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर आचार्य वसुनंदी महाराज, आचार्य निर्भय सागर महाराज एवं आचार्य अमित सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से नगर में करीब 100 वर्ष प्राचीन चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर जैन कटरा से प्रातः सात बजे बैंड बाजों के साथ मां जिनवाणी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई।
जिनवाणी की भव्य पालकी यात्रा जैन कटरा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर संत टाकीज, सेंट्रल चैराहा, सदर बाजार होते हुए जैन कटरा जैन मंदिर पर सम्पन्न हुई। मीडिया प्रवक्ता आदीश जैन ने बताया कि नगर में प्रथम बार सौभाग्यवती महिलाओं ने मां जिनवाणी को पालकी में विराजमान कर पालकी को अपने कंधों पर उठाया। राजलक्षमी जैन, विजय लक्ष्मी जैन, विनोद जैन एवं मनोरमा जैन को प्रथम पालकी उठाने का सौभाग्य मिला। पालकी यात्रा में महिलाएं पीत वस्त्रों में हाथ में मंगल कलश लिए चल रही थी एवं पुरुष पीत वस्त्रों में सिर पर मुकुट लगाए पालकी लेकर चल रहें थे। बच्चे और युवा बैंड बाजों की जैन धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। पालकी यात्रा मंदिर पहुंचने के पश्चात वहां मां जिनवाणी विधान किया गया। तत्पश्चात् मंदिर कमेटी द्वारा समारोह में पधारे सभी जिनभक्तों को स्वल्पाहार कराया गया। पालकी यात्रा में प्रवीण जैन, अरविंद जैन, मोनू जैन, बंटी जैन, अनी जैन, वीरेश जैन, हिमांशु जैन, चिराग जैन, अमित जैन, अंकित जैन, नीलेश जैन, बबलू जैन, अक्षत जैन, शुभम जैन, प्रशांत जैन, बॉबी जैन, अभय जैन, बाबू जैन आदि का सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media