फिरोजाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चार दिवसीय भाषा संगम पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उप्र लखनऊ के निर्देश पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत भाषा संगम एप द्वारा संविधान के अनुच्छेद आठ में सम्मिलित 22 भाषाओं द्वारा भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय एकता एवं भाषाई सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिये व प्रशिक्षुओं, छात्रों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फिरोजाबाद पर प्राचार्य डायट के निर्देशन में एक से चार जून तक चार दिवसीय भाषा संगम पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुये सहप्रभारी मुहम्मद अजहर सईद प्रवक्ता डायट, प्रभारी डॉ. रामशरण सेठ प्रवक्ता डायट ने बताया कि जिसमें डीएलएड प्रशिक्षुओं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।

About Author

Join us Our Social Media