फिरोजाबाद। पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों समेत लूट की योजना बनाते दो इनामियां बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस को अवैध असलाह और बाइक बरामद हुई है। हत्या के बाद से ही दोनों ही आरोपी फरार चल रहे थे।
एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन ने बताया कि 26 जनवरी को थाना खैरगढ़ में हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस घटना के खुलासे के लिए तीन टीम एसओजी, सर्विलांस और थाना खैरगढ़ को लगाया गया था। जांच में हत्या करने के मामले में विपिन यादव पुत्र रामकिशोर उर्फ मुन्ना निवासी जेड़ाझाल एका, लक्की यादव उर्फ जयंत यादव पुत्र किशनवीर निवासी पिलख्तर जैंत थाना फरिहा के नाम सामने आए। फरार चल रहे इन दोनों आरोपियों को टीम ने लूट की योजना बनाते हुए इनके दो अन्य साथी साहिल उर्फ मोनू पुत्र मुन्ना हुसीन निवासी आवास विकास कालोनी अवागढ़ एटा और हिमांशू प्रताप पुत्र महेन्द्र प्रताप निवासी मोहल्ला बनियान अवागढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
दो आरोपी विपिन और लक्की यादव हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। इन पर एसएसपी द्वारा 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस को चार अवैध असलाह, कारतूस, दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया।