फिरोजाबाद 29 मई । हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने वर्तमान में हिंदी पत्रकारिता को एक चुनौतीपूर्ण कार्य बताया पत्रकार के सम्मान और उनको मिलने वाली सुविधाओं के साथ पेंशन योजना के प्रति सरकार को गंभीरता से विचार करने की भी बात की ।
संगोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षाविद पत्रकार रामनिवास गुप्ता ब्लाक प्रमुख डॉक्टर लक्ष्मी नारायण यादव तथा श्रीमती शीलमणि शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।
उपजा प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता शिक्षाविद रामनिवास गुप्ता ने कहा के समय की धारा के साथ पत्रकारिता के मापदंडों में भी बदलाव आया है आजादी से पूर्व पत्रकार की काफी संघर्षपूर्ण स्थिति हुआ करती थी पत्रकार काफी दुविधा की स्थिति में रहते हुए सभी के लिए सेवार्थ वालों की कामना पर काम करता है जबकि वर्तमान समय अर्थ युग का है उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार समाचार संकलन कर प्रकाशित करता है उसका लाभ और कोई लेता है पत्रकार कलम तलवार की धार पर चलती है हमें पत्रकारों के मान सम्मान और उनकी परेशानियों का भी ध्यान रखना चाहिए ।
इस अवसर पर उपस्थित ब्लाक प्रमुख सदर डॉ लक्ष्मी नारायण यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार का जीवन एक चुनौतीपूर्ण होता है अपनी जान हथेली पर रखकर जन समस्याओं को उजागर कर आवाज उठाने का काम करते हैं जब पत्रकार की कलम चलती है तो बड़े से बड़े अधिकारियों की कुर्सी हिल जाती है । प्राचार्य प्रभास्कर राय ने कहा कि पत्रकार एक समाज का सच्चा पथ प्रदर्शक होता है पत्रकारिता की भूमिका व्यापक है उसके द्वारा आम जनमानस की बात शासन और प्रशासन तक प्रदेश देश और विदेश तक पहुंच गई है पत्रकारिता ने समाज को नई दिशा देने और जरूरत पड़ने पर नई क्रांति लाने का काम किया है हमें मीडिया कर्मियों का सम्मान और सहयोग करना चाहिए
प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी देवी चरन अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं पत्रकारों को अपने मानदंडों का ध्यान रखते हुए जनहित में कार्य करना चाहिए शिक्षाविद श्रीमती शीलमणि शर्मा ने कहा कि पत्रकार हमारी समाज की समस्याओं और जरूरतों को प्रशासन और शासन तक निस्वार्थ भाव से पहुंचाने का काम करते हैं जनता को भी समय-समय पर जागरूक करते हैं ।
संगोष्ठी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने पत्रकार साथियों को सलाह दी कि पत्रकार से समाज का अपेक्षा रखता है हम अपने छवि और सम्मान के साथ पत्रकारिता के मानदन्डो की गरिमा को भी स्थापित वनाये रखना है पत्रकारों की सुरक्षा और पेंशन लागू किये जाने की मांग को प्रदेश सरकार के सामने एक जुटता के साथ उठाया जायेगा
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विदजेंद्र मोहन शर्मा ने पत्रकार साथियों को सलाह दी किै हम अपनी और समाज के साथ पत्रकारिता के मानदंडों की गरिमा को भी स्थापित बनाए रखना है पत्रकारों की सुरक्षा और पेंशन लागू किए जाने की मांग को प्रदेश सरकार के सामने एकजुटता के साथ उठाया जाएगा । उपजा संयोजक राकेश शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों के प्रति उपेक्षा पूर्ण व्यवहार को गलत बताया उन्होंने कहा कि सरकार को पत्रकारों की समस्याओं तथा सुरक्षा को लेकर गंभीर होना चाहिए ।
सुधीर शर्मा द्वारा प्रेस क्लब भवन के निर्माण का मुद्दा उठाया गया जबकि नगर पालिका परिषद द्वारा काफी समय पूर्व भूमि का आवंटन किया चुका जा चुका है जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपेक्षा पूर्ण रवैया के कारण भवन निर्माण नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि आज सच्ची पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है वरिष्ठ पत्रकार सुनील वशिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में शासन और प्रशासन पत्रकारों के प्रति गंभीर नहीं है जो पत्रकारों के लिए चिंता का विषय है ।
संगोष्ठी का सफल संचालन करते हुए उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने कहा कि पत्रकारों को समाज का चौथा स्तंभ माना जाता है किंतु बदलते समय में पत्रकार ही अपने सम्मान और सुरक्षा को लेकर चिंतित है सरकार को पत्रकारों के विषय में भी गंभीरता से विचार कर निर्णय लेना चाहिए ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर ए,वी,चौबे डा,उग्रसेन पांडे कल्पना राजोरिया, अनुपम शर्मा, पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, अंकित राणा, जितेंद्र पांडे राजकुमार दिनेश शर्मा अंकित जैन प्रशांत वशिष्ठ अरुण पालीवाल बनारसीलाल भोला कौशल राठौर उमाशंकर गुप्ता रमाकांत उपाध्याय मदन भारद्वाज रवि वर्मा सुरेश कन्हैयानी महावीर प्रसाद शर्मा सत्येंद्रजैन सोली राजेश जब रेवा श्री कृष्ण चित्तौड़ कौशल राठौर शौराज सिंह यशपाल यश विद्या राम राजोरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार