वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्घ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन पाताल के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा वारंटी / वाँछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नलिखित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है ।
1. एक नफर वारन्टी अभियुक्त आनन्दकान्त गौर पुत्र रमेशचन्द्र निवासी मौ0 कम्बुआन थाना उत्तर, फिरोजाबाद संम्बन्धित वाद सं0 2396/19 धारा 138 एनआई एक्ट मा0 न्याया0 सीजेएम फिरोजाबाद को उ0नि0 श्री भानू प्रताप सिंह मय हमराह हे0का0 789 किशन शर्मा द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मसकन पर दबिश देकर हिरासत पुलिस लिया गया है ।
2. प्रभारी निरीक्षक खैरगढ अनिरूद्ध प्रताप सिंह ,उ0नि0 सुल्तान सिंह मय पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तगण 1.खेतपाल पुत्र बाबूराम, 2.आटोरी पुत्र बाबूराम निवासीगण ग्राम खेरिया थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद को वाद सं0-204/04 धारा -147/148/504/506 भादवि व 3(1) 10 एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. आनन्दकान्त गौर पुत्र रमेशचन्द्र निवासी मौ0 कम्बुआन थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. खेतपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम खेरिया थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3. आटोरी पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम खेरिया थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।