लूट व हत्या के प्रयास के अभियोग में 10 वाँछित / इनामियाँ अभियुक्तों के विरूद्ध फिरोजाबाद पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही एवं घरों की कुर्की से घबराकर मुख्य अभियुक्त रमेश दूधिया ने अपने दो भाईयों सहित मा0 न्यायालय में किया आत्मसमपर्ण ।

◼️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाँछित मुख्य अभियुक्त रमेश दूधिया सहित इसके अन्य दो भाइयों पर इनाम किया गया था घोषित ।
◼️ पुलिस की ताबडतोड़ दबिश व घरों की कुर्की से घबराकर अभियुक्तगण आत्मसम्पर्ण करने मजबूर ।
◼️ यूपी 112 पुलिस टीम के साथ मारपीट व लूट की घटना को अभियुक्तों ने दिया था अंजाम ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अफर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 82/2022 147/323/307/504/506 आईपीसी व ¾ दहेज अधिनियम थाना लाइनपार फरार रहने पर माननीय न्यायालय से प्राप्त धारा 82 सीआरपीसी के इश्तहार को अभि0गणों के घरो पर दिनाँक 05/04/2022 को एक एक प्रति चस्पा की गयी तथा एक प्रति गाँव में ढोल बजाकर लाउड स्पीकर से मुनादी कराकर मैन चौराहो पर पढकर सुनायी गयी तथा एक प्रति माननीय न्यायालय को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गयी तथा एक प्रति दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशन के लिए दी गयी । अभि0गण लगातार अपने घरों से फरार है यदि एक माह के अन्दर माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण नही करते या गिरफ्तार नही होते तो माननीय न्यायालय से अभि0गणों के कुर्की वारन्ट प्राप्त कर इनके घरों की कुर्की की जायेगी । परन्तु इसके वावजूद भी उपरोक्त अभियुक्तगण ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण नही किया । अतः माननीय न्यायालय से वाँछित/ फरार अभियुक्तगण कुर्की वारन्ट प्राप्त किये गये । तथा दिनांक 25.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक लाइनपार द्वारा गठित टीम में उ0नि0 श्री शिवकुमार उपाध्याय मय हमराह पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग के मुख्य अभियुक्त रमेश दूधिया तथा कुँवरपाल पुत्रगण कालीचरन की मकानों से चल सम्पत्ति की कुर्की की गयी । कुर्की से घबराकर अभियुक्तगण रमेश दूधिया, कुवरपाल, सर्वेश ने मा0 न्यायालय के समक्ष दि0 27.05.2022 को आत्मसमर्पण कर दिया है । जिनकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दस – दस हजार रूपये का इनाम घोषित था । उल्लेखनीय है कि दिनाँक 20/03/2022 को एक ईवेन्ट श्री टीनू कुमार की सूचना पर कि मेरी बहिन आरती देवी को उसके ससुरालीजन बुरी तरह मारपीट कर रहे है पर ग्राम कूपा में गयी पीआरवी 0679 के कर्मचारीगण है0का0 504 जीत सिह व आरक्षी कुलदीप सिह के साथ मारपीट कर उनकी सरकारी पिस्टल, कारतूस, मोवाइल पर्स आदि छीन लिये थे अभि0गण तभी से फरार चल रहे है । अभि0गणो के घर की दिनाँक 25.05.2022 को कुर्की की गयी थी ।

आत्मसमर्पण करने वाले अभियुक्तगण के नाम पते —
1-रमेश दूधिया पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद । –इनाम –10000 रूपये
2-कुवरपाल पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद । –इनाम –10000 रूपये
3.सर्वेश पुत्र प्रेम सिंह नि0 ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद । –इनाम –5000 रूपये

पँजीकृत अभियोग–
1.मु0अ0स0-81/2022 धारा 397/395/332/353/504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट —में 82 सीआरपीसी तामील
2. मु0अ0स0 82/2022 147/323/307/504/506 आईपीसी व ¾ दहेज अधिनियम थाना लाइनपार—में 83 सीआरपीसी तामील

कुर्क करने वाली पुलिस-टीम-
1- प्र0नि0 श्री आजादपाल सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2- उ0नि0 श्री शिवकुमार उपाध्याय थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3- उ0नि0 श्री सारदेव सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
4- उ0नि0 श्री इन्दल सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
5- उ0नि0 श्री हरिदास थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
6- उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार गौतम थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
7- उ0नि0 श्रीमती प्राची शर्मा थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
8- है0का0 धर्मेन्द्र थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
9- है0का0 हेमवीर थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
10- है0का0 राकेश थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
11- का0 465 अनिल कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
12- का0 कृष्ण कुमार गौतम थाना लाइनपार फिरोजाबाद।
13- म0हो0गा0 गुडी देवी थाना लाइनपार फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh