जनपद फिरोजाबाद में अग्नि से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए समय-समय पर विभिन्न अभियान चलाए गए हैं जिनमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में फायर ब्रिगेड टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों, विद्यालयों, अस्पतालों, पेट्रोल पम्प, कोचिंग संस्थानों, मुख्य चौराहों, बाजारों एवं जनपद फिरोजाबाद के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर विभिन्न अभियान चलाकर छात्र/ छात्राओं एवं आमजनों को अग्नि से बचाव हेतु, सिलेण्डर में आग लग जाने पर घबराना नहीं है कैसे बचाव व सुरक्षा साथ ही कैसे आग को बुझाना है आदि जानकारी देकर जागरूक किया गया है । इसी क्रम में सिरसागंज के मदनपुर ब्लॉक में आमजनों व छात्रों को 03-03 दिन का अग्नि से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया था जिसमें आज दिनांक 28-05-22 को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आमजन व छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इसी क्रम में फिरोजाबाद स्थित पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को अग्नि से बचाव हेतु 03 दिवस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें सिलेण्डर में आग लग जाने पर कैसे बुझाना व बचाव करना है एवं छोटी से छोटी महत्वपूर्ण जानकारी दी रिक्रूट आरक्षियों को विधिवत दी जा रही है ।