उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) में परिवहन अधिकारी द्वारा एक सूचना जारी की गई है कि जनपद के ऐसे समस्त विद्यालय जिनमें विद्यार्थियों के आवागमन में वाहनों का उपयोग होता है की प्रबंधक /प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि ‘सभी अपने विद्यालयी वाहनों की फिटनेस जरूर करा लें’।

19 मई 2022 को आहूत जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी स्कूली वाहनों की फिटनेस कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अतः समस्त स्कूली वाहन स्वामियों को पुनः निर्देशित किया जाता है की वाहनों के फिटनेस अवश्य करा लें, अन्यथा की दशा में पंजीयन निलंबन/ चालान/ निरुद्ध की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसका संपूर्ण दायित्व विद्यालय का होगा।

परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया है कि नवयुग शिक्षण संस्थान, मल्हौसी, बाल विकास संस्थान, अजीतमल, लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल, बिधूना, बाबूराम सुगंधी देवी इंटर कॉलेज, बाबरपुर, जेबीएस अकैडमी, औरैया, सौरभ एकेडमी, बेला, सत्यम पब्लिक एकेडमी, बेला, आइडियल पब्लिक हाई स्कूल, बिधूना, आर जे डी पब्लिक स्कूल, ककोर, ज्ञानस्थली, औरैया आदि ऐसे विद्यालय हैं जिनके वाहनों की फिटनेस लंबित है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh