फिरोजाबाद। कोटला चुंगी चैराहे से लेकर नगला करन सिह कोटला रोड तक दोनो साइड के नालों की सफाई किये जाने को लेकर राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति के अध्यक्ष रामगोपाल राठौर ने नगर निगम महापौर को एक ज्ञापन सौपा।
उन्होंने कहा कि नगला करन सिंह से कोटला रोड की नालियों की सफाई का कार्य नगर निगम के द्वारा काफी समय से नहीं कराया गया हैं। जिस कारण बरसात के मौसम में इस क्षेत्र के मौहल्लों मे पानी भर जाता है। उन्हांेने महापौर नूतन राठौर से इस क्षेत्र की दुकानदारों के द्वारा नालों पर किये गये पक्के पटाव को हटावा कर नालो की सफाई कराये जाने की मांग की है। जिससे गंदगी के कारण पनप रहे मच्छरों से क्षेत्र के लोगो को राहत मिल सके।
About Author
Post Views: 204