फिरोजाबाद। लोगो को यातायात के नियमो के बारे में जागरूक करने के लिए सीएससी से सड़क सुरक्षा बाइक रैली निकाली। ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दीपांशु यादव ने बाइक रैली को हरी झंडी लिखा कर रवाना किया। बाइक रैली दवरई से प्रारंभ होकर दोंकेली, खेड़ा गनेशपुर, नगला श्रोती, लालपुर, अकलपुर दामोदरपुर, रसीदपुर कनेटा आदि गांवों से होकर गुजरी। सीएससी के जिला समन्वय अनुज कुमार ने बताया कि बाइक रैली का मैन उद्देश्य ग्रामीण लोगो को यातयात के नियमो के बारे में जानकारी देना है।
About Author
Post Views: 170