फिरोजाबाद। कांग्रेसियों ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की 58 वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार कार्यालय पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष मनोज भटेले द्वारा नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा समस्त कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह संकल्प लिया कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर हम सभी भारत के विकास में अपना योगदान देंगे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राकेश वर्मा, रामकुमार रावत, अखिलेश शर्मा, सलमान आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में सदर बाजार नाले की पुलिया पर पं. जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान शोएब खान, सोनू, अनीस, सैफ अली, अमन द्विवेदी, बबलू वर्मा, साजिद बैग, प्रकाश निधि गर्ग, गुलाम जिलानी, नदीम कुरैशी, मुकीम अंसारी, समीर, बबलू आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh