फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में शुक्रवार को मस्जिदों जुमे नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। जिसमें नमाजियों ने मुल्क की तरक्की के लिये, मोहब्बत और अमन-चैन भाईचारे की दुआ की। इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों ने मस्जिदों में पहुंच नमाजियों से हालचाल जाना।
शुक्रवार को जुमे की नमाज शहर की प्रमुख जामा मस्जिद, करबला मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों में अदा की गई। जामा मस्जिद में जुमे की नमाज मौलाना असद शमसी अलीम ने अदा कराई। नमाज के बाद मौलाना असद शमशी अलीम ने मुल्क की तरक्की के लिये और मोहब्बत, अमन-चैन भाईचारे की दुआ की। सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ इंस्पेक्टर उत्तर संजीव दुबे, इंस्पेक्टर दक्षिण बैजनाथ सिंह, इंस्पेक्टर एलआईयू प्रेमपाल सिंह, शहर में भ्रमण करते हुए शहर की प्रमुख जामा मस्जिद, करबला मस्जिद व अन्य मस्जिदों में पहुंच नमाजियों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा सुविधा के लिए है। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर अपने थाने से संपर्क करें। आपकी समस्या को सुनकर तुरंत निदान किया जाएगा। अफवाहों पर ध्यान ना दें सहयोग करें। इस दौरान हिकमत उल्ला खान अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।