फिरोजाबाद। भीषण गर्मी को देखते हुये नगर निगम महापौर नूतन राठौर के द्वारा शुक्रवार को गणेश नगर स्थित पानी टंकी परिसर में लगे हुये नलकूप की रीबोर के कार्य का शिलान्यास भूमि पूजन कर किया। इस दौरान महापौर ने कार्यदायी संस्था को नियत समय में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम अधिकारियों के संग वार्ड न. 33 के गणेश नगर टंकी परिसर में बीस लाख बान्वे हजार रूपये की लागत से होने वाले नलकूव रीबोर कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होने वहां मौजूद कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को तय समय सीमा के अंतर्गत विशिष्टि गुणवक्ता के साथ कार्य किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान श्यामसिंह यादव, महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियंता तारकेश्वर पाण्डेय, भूपेन्द्र कुमार, प्रदीप जैन, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।