फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक एक्सपोर्ट के गोदाम में अचानक भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं। इस दौरान एसडीएम सदर के साथ एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गये। बताते चलें थाना दक्षिण क्षेत्र नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक्सपोर्ट का एन एन ग्लास के नाम से एक गोदाम है जो कि दिलीप कुमार व उनके भाई का बताया गया। उसमें अचानक भयंकर आग लग गई। मौके पर तत्काल दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गयीं, वहीं एसडीएम सदर संग एसपी सिटी मुकेश चंन्र मिश्रा भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये। आग बुझाने का क्रम निरंतर जारी था। इसके अलावा दो से तीन जेसीबी फैक्ट्री की दीवार गिराने में लगी थी ताकि जल्दी आग बुझाई जा सके। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना दक्षिण क्षेत्र नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एनएन ग्लास एक्सपोर्ट फैक्टरी है जिसमें आग लग गई है जिले की सभी फायर बिग्रेड गाडियां लगी हुई है बगल में बांके बिहारी गेस्ट हाउस है उनसे भी पानी की मदद ली जा रही है। जल्द ही आग पर काबू पाया जाएगा।