फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार के गांव गुदाऊ के पास चलती बाइक पर एक ब्यक्ति को गोली मारने का आरोप घायल, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी, घटना की प्रष्टभूमि में 7रूपये की रंजिस बताई जा रही है
गांव गुदाऊ के निकट जयबीर नामक ब्यक्ति को कथित बाइक सवार दो लोगो पर गोली मारने का आरोप है, जिसमे जयबीर गंभीर रूप से घायल हुआ है, घटना की सूचना पर मोके पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया,घायल ब्यक्ति का आरोप है वह अपने बेटे शैलेस के साथ बाइक से घर वास्तेपुर के लिए जा रहा था, इसी दौरान सतीश और रवि ने तमंचा से गोली मार दी, घटना के पीछे 7 रूपये यानि एक गोल्डमोहर के गुटके की रंजिस बताई जा रही है मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 209