फिरोजाबाद। भगवान महर्षि परशुराम शोभायात्रा समिति की एक बैठक रामलीला प्रांगण स्थित परशुराम शिविर पर आयोजित की गई। जिसमें परशुराम शोभायात्रा को लेकर दायित्व सौंपे गये।
शोभायात्रा के अध्यक्ष सौरभ लहरी ने नई टीम का गठन करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें लकी गर्ग बाबा को शोभायात्रा का मुख्य व्यवस्थापक का दायित्व सौंपा है। वहीं आकाश गर्ग, अनुराग रावत को सह मुख्य व्यवस्थापक, नंदकिशोर रावत, सूरज शर्मा को उपाध्यक्ष, राजीव शर्मा, अरूण श्रोती, अंकुर शर्मा को महामंत्री, अमन मिश्रा, गोलू पंण्डित, विकास शर्मा, आशीष शर्मा, विशाल शर्मा को मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। शोभायात्रा के मुख्य व्यवस्थापक लकी गर्ग ने सभी विप्र बुंधुओ से समाजहित में अपना योगदान देने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता रविन्द्र शर्मा ने की।
About Author
Post Views: 159