फिरोजाबाद के थाना नारखी के पचवान स्थित कालोनी के वाशिंदों ने जलेसर रोड पर उनकी बिजली काट देने को लेकर आक्रोशित होकर क्षेत्रीय महिलाओं संग जाम लगा दिया। जिससे कुछ ही देर में काफी वाहन जाम में फंस गये, सबका एक ही कहना था लाइट सुचारू की जाये। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम ने समझाबूुझाकर जाम खुलवाया।
बताते चलें कि थाना नारखी क्षेत्र काशीराम कालोनी के वाशिंदों
ने पेयजल समस्या को लेकर जलेसर रोड पर जाम लगा दिया। जाम में शामिल महिलाओं ने बताया कि हमारी बिजली काट दी गई है, कल आधा घंटे में चालू करने को कहा गया था लेकिन अभी तक नहीं हुई। इसको लेकर जाम लगाया है। वहीं क्षेत्रीय व्यक्ति सर्वेश कुमार ने बताया कि हमारी लाइन कट गई पचवान कालोनी की। जानकारी होते ही मौके पर एसडीएम ने पहुंच महिला पुरूषों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और समस्या के निदान को बात करने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर वाशिंदे उनकी बात मान जाम खोलते हुये घर निकल गये।