वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.05.2022 को थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान फायरिंग रेंज गढी तिवारी थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबादके पास मु0अ0सं0 823/12 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि के वारण्टी/अभियुक्त राजेश उर्फ छिंगा को मय अवैध तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना बसई मो0पुर पर मु0अ0सं0 68/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
नाम /पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. राजेश उर्फ छिंगा पुत्र वेताल सिंह निवासी ग्राम शंकरपुर थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास राजेश उर्फ छिंगाः-
1. मु0अ0सं0 68/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 470/2012 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 772/2012 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दरा जनपद आगरा ।
4. मु0अ0सं0 498/2011 धारा 379/411 भादवि थाना एत्मादौला जनपद आगरा ।
5. मु0अ0सं0 70/2006 धारा 379/411 भादवि रसूलपुर थाना जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 अदद अवैध तमंचा देशी .315 बोर मय 01 अदद कारतूस जिन्दा .315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. विजय कुमार – प्रभारी निरीक्षक थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 प्रेम कुमार यादव–चौकी प्रभारी चन्द्रवार थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. कां0 1310 जितेन्द्र कुमार थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. कां0 845 मौसिम थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. कां0 452 दिनेश कुमार थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।