फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के स्टेशन रोड स्थित नहर किनारे की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की होड़ मची हुई है। विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर लोग पक्का मकान बना रहे हैं मगर राजस्व और नहर विभाग के अधिकारी आंख मुंदकर बैठे हुए हैं। इसकी वजह से इस मार्ग में विभागीय अधिकारियों के आंख के सामने अतिक्रमण हो रहा और वे कुछ नहीं कर रहे हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों के पास कार्रवाई के लिए समय नहीं है।
नगर के स्टेशन रोड स्थित नहर किनारे की जमीन पर वहां रहने वाले लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसके अलावा नहर से लगी हुई नहर विभाग की जमीन को भी लोगों ने नहीं छोड़ा है। इस नहर के दोनों ओर सडक बनाई गयी हैं। इस सड़क पर लोगों की नजर लग गई है। ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अब नहर की जमीन पर कब्जा कर उसमें पक्का मकान बना रहे हैं। नहर विभाग के अधिकारी सब देख रहे हैं। फिर भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वे कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों की मुंह ताक रहे हैं। इन लोगों के हौसले इतने बुलंद है कि करोडों की जमीन पर अवैध कब्जा कर बैठे है। यही नही यह सब नहर विभाग के कुुछ उच्च अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा है। इस जमीन पर कब्जा की लोगों ने शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है वह बहुत ही दबंग लोग किस्म के लोग है। इसकी बजह से अधिकारी भी जाने से कतराते दिखाई देते है। अब देखना होगा कि क्या इस ओर ध्यान दिया जायेगा या फिर अधिकारी मौन बैठे रहेगें ये तो आगे आने वाला वक्त ही बतायेगा।