फिरोजाबाद। घर से मिर्च लाने निकली किशोरी के साथ पड़ोस के ही युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने किशोरी और उसके माता-पिता के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला मोहल्ला का है। जहां पर आज दोपहर करीब 2 बजे एक 11 वर्षीय किशोरी घर से हरी मिर्च लाने के लिए करबला मोहल्ला जाने के लिए निकली थी। पीड़िता के मुताबिक तभी उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने बहाना बनाकर उसे रोक लिया, इससे पहले कि किशोरी कुछ समझ पाती। युवक ने हाथ पकड़ कर किशोरी को अपने घर में खींच लिया। किशोरी के मुताबिक आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी की चीख निकलने पर युवक घबरा गया और वह किसी तरह रोते हुए घर पहुंची और माता-पिता को पूरे घटना से अवगत कराया। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले गई है। वहीं किशोरी से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना के उपरांत मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस मामले को लेकर सीओ अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की गई है। जांच पड़ताल पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।