फिरोजाबद। बुधवार का नगर निगम के द्वारा पुराने डाक घर चैराहे से लेकर आगा शाह मजिस्द तक अतिक्रमण अभियान एवं गंदगी करने वालो के विरूद्व अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गंदगी करने वालो से जुर्माना वसूला गया।
उप नगर आयुक्त संतोष यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल एवं पुलिस बल के साथ नगर निगम के अधिकारियो ने पुराने डाक घर चैराहे से लेकर आगा शाह की मस्जिद तक अतिक्रमण एवं गंदगी करने वालो के विरूद्व अभियान चलाया। अतिक्रमण अभियान को देख दुकान स्वामियों एवं ठेले संचालक अपने अतिक्रमण हटाते दिखे। अभियान के दौरान गंदगी करने वाले नौ दुकानदारों के चालन कर उनसे नौ हजार रूपए का जुर्मना वसूला। वही अभियान के दौरान एसएफ बैगिंल स्टोर से प्रतिबंधित पाॅलीथीन को जब्त कर उस का 25000 का जुर्माना किया गया। इस दौरान प्रवर्तन दल के कर्नल जीएमखान एवं पुलिस बल की टीम, टैक्स विभाग की टीम मौजूद रही।