फिरोजाबाद। बरसात से पूर्व नगर निगम के द्वारा नगर के प्रमुख नालों की तलीझाड़ सफाई कार्य का बुधवार को महापौर के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेयर ने अधिकारियो को सफाई कार्य का प्रतिदिन निरीक्षण किये जाने के निर्देश दये।
महापौर नूतन राठौर द्वारा बुधवार को सुहाग नगर में एल.आई.सी. आॅफिस से लेकर सुहाग नगर चैराहे तक किये जा रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जोनल सैनेटरी आफीसर दलवीर सिंह एवं क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को नाले से निकाली गई सिल्ट को शीघ्रता से हटवा जाने एवं नाले की सफाई कार्य के समय सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति का प्रतिदिन अवलोकन करने के साथ ही जो कर्मचारी नाले की सफाई कार्य में लापरवाही बरतें उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान सफाई निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव, दिनेश पाल सिंह, पार्षद प्रतिनिधी सुनील मिश्रा उपस्थित रहे।