फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को जिला प्रभारी महासचिव अनिल यादव एवं सचिव व प्रभारी आशुतोष दीक्षित की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय दबरई पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार को गरीबो का उत्पीड़न बंद न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
जिला प्रभारी अनिल यादव एवं सचिव आशुतोष दीक्षित ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिलाधिकारी, आपूर्ति अधिकारी द्वारा राशन कार्ड वापस करने एवं गरीबों को दिए गए राशन की रिकवरी को लेकर लगातार आदेश जारी कर रहे हैं। उनका यह आदेश खाद्य सुरक्षा कानून के खिलाफ है। जिस प्रकार प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार ने अच्छे दिनों का वादा किया था। साथ ही कहा था कि गरीबों को मुफ्त राशन देंगे, जो कि उन्होंने चुनाव होने तक दिया। उसके बाद योगी सरकार लगातार गरीबों का उपहास एवं अपमान कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। कांग्रेस पार्टी इस तुगलकी फरमान के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को यह चेतावनी देती है कि अगर उन्होंने गरीबों का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो कांग्रेस एक बड़े आंदोलन को बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। धरना प्रदर्शन में जिला प्रवक्ता मनोज पटेल, जिला उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह यादव, महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, जिला उपाध्यक्ष विपिन दारिया, कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा पाल, प्रत्याशी शशि शर्मा, धर्म सिंह यादव एड., राम शंकर राजोरिया, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, चंद्रकांत यादव, जगदीश बाल्मीकि, संजय यादव, विजय चतुर्वेदी, एससी एसटी जिला अध्यक्ष संत कुमार आदि मौजूद रहे।