फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों में मंगलवार को समाज कल्याण कार्यालय में घटित घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओ द्वारा गांधी पार्क चैराहे पर पुतला दहन कर नारेबाजी की गई। वही डीएम से कार्यवाही की मांग की।
प्रांत सह मंत्री रजत जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि 24 मई को छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अपने कार्यालय पर मिलने बुलाया। और समस्या का समाधान करने के लिए कहा था। लेकिन जैसे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उनसे मिलने गए तो उन्होंने और उनके स्टाफ ने पदाधिकारियों के साथ गलत व्यवहार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर हाथापाई करने की कोशिश की। वहीं छात्राओं के साथ बदतमीजी से बात करते हुए डराने और धमकाने की पूरी कोशिश की। विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र शर्मा ने कहा कि इतने ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है। इस तरीके के अधिकारियों का व्यवहार हम कतई स्वीकार नहीं करेंगे। छात्रों की लड़ाई विद्यार्थी परिषद लड़ती आई है और आगे भी लड़ेगी। जिला संयोजक संजय जाट ने डीएम से इस तरीके के अधिकारी को तुरंत बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। महानगर सह मंत्री आदर्श भारद्वाज ने भी उक्त घटना का पुरजोर विरोध किया। वहीं एबीबीपी कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी पार्क चैराहे पर समाज कल्याण अधिकारी का पुतला दहन किया। इस दौरान सौरव राठौर, निर्दोष यादव, कुशाग्र, आकाश आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh