फिरोजाबाद। दाऊदयाल गल्र्स इंटर काॅलेज 23 मई से चल रहे समर कैम्प में आज बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। समर कैम्प में दाऊदयाल गल्र्स इण्टर काॅलेज के अलावा अन्य विद्यालयों की छात्राओं ने भी भाग लिया। ग्रीष्मकालीन अवकाश होने पर छात्राऐं घर न बैठकर समर कैम्प में बढ़-़चढ़कर भाग ले रही है। जिससे उनके अन्य स्किल जैसे स्टोरी टेलिंग, संगीत, डांस, क्ले वर्क, फिल्म एवं कार्टून, माडलिंग, फन गेम्स आदि का विकास हो सके।
समर कैम्प के शभारम्भ के सबसे पहले जुम्बा क्लास होती है। जिसमें बच्चों को योगा, शारीरिक व्यायाम आदि कराया गया। जिससे कि उनका शरीर फिट रहे। तत्पश्चात स्टोरी टैलिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, प्रोपर डाइट एण्ड हाईजीन, मेंहंदी की क्लास होती हैं। जिसमें छात्राओं को अंग्रेजी में कहानी, चेहरे के हाव-भाव के साथ बोलना सीखना तथा आर्ट एण्ड क्राफ्ट में डिजायन बनाना तथा सम्पूर्ण स्वच्छता के साथ रहने के टिप्स शिक्षिकाओं द्वारा दिए जाते हैं। छात्राओ को मेंहदी लगाने का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्राओं को वेस्ट मेटेरियल के द्वारा उपयोगी बस्तुए बनाना सिखाया जा रहा है। जिसमें बच्चों ने अनेक बस्तुओं का निर्माण स्वयं भी किया है। समर कैम्प के सफल संचालन हेतु काॅलेज की प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज एवं प्रबंधक मयंक शर्मा को शुभकामनाऐं दीं। इस अवसर पर एजूगल्र्स कोर्डीनेटर रोज़ी फहीम व शिक्षिकाऐं मुस्कान गुप्ता, दिव्या पचैरी, आयुषी पुण्डीर, श्रुति वर्मा, नेहा वाष्र्णेय, दीक्षा शर्मा, साक्षी मिश्रा आदि का सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh