एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन पाताल के अन्तर्गत थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल से अवैध असलाह के दम पर लूट करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्घ चलाए जा रहे ऑपरेशन अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति एवं थाना उत्तर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 356/22 धारा 392,411 भादवि, मु0अ0सं0 361/22 धारा 379,411 भादवि एवं मु0अ0सं0 362/22 धारा 379,411 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. अभय प्रताप उर्फ गुड्डन पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी शिवकालोनी जलेसर रोड थाना उत्तर, 2-आकाश उर्फ जग्गा पुत्र देवेन्द्र सिंह कश्यप निवासी सत्यनगर बगीची थाना उत्तर, 3-राजकुमार कुशवाहा पुत्र नहने सिंह निवासी श्रीराम कालोनी जेपी सीमेन्ट के सामने वाली गली थाना उत्तर, मय चोरी/लूट के माल सहित भारत गैस एजेन्सी नगला पान सहाय से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 04 अदद मोबाइल, 02 अदद अवैध असलाह बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना उत्तर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1. अभय प्रताप उर्फ गुड्डन पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी श्री रामकालोनी जलेसर रोड थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. आकाश उर्फ जग्गा पुत्र देवेन्द्र सिंह कश्यप निवासी सत्यनगर बगीची थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. राजकुमार कुशवाहा पुत्र नहने सिंह निवासी श्रीराम कालोनी जेपी सीमेन्ट के सामने वाली गली थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
अभियुक्त अभय प्रताप का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 141/22 धारा 147/323/504 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 356/22 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 361/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 362/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 365/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 367/22 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
अभियुक्त आकाश उर्फ जग्गा का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 356/22 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 361/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 362/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 366/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर, फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 367/22 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
अभियुक्त राजकुमार कुशवाह का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 356/22 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 361/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 362/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 367/22 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद मोबाइल वीवो वाई-2020 रंग नीला
2. एक अदद मोबाइल रेड मी-9ए रंग नीला
3. एक अदद मोबाइल वीवो वाई-21 रंग आसमानी
4. एक अदद मो0सा0 हीरो सीडी डीलक्स नं0 UP83 V 6008
5. दो अदद अवैध असलाह ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
1. भारत गैस एजेन्सी नगला पान सहाय से गिरफ्तार थाना उत्तर फिरोजाबाद दिनांक 24.05.20222 को समय 23.30 बजे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री गौरव शर्मा चौकी प्रभारी कोटला रोड, थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 उ0नि0 श्री विकल ढाका चौकी प्रभारी ककरऊ थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. है0का0 728 अजय कुमार, थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. हे0का0 285 रामदास, थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. का0 46 किशन शर्मा थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
7. का0 179 मोहन श्याम थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
8. का0 725 सागर सरोहा थाना उत्तर फिरोजाबाद ।