थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 81/22 धारा 395/397/332/353/506/412 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के 09 अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए ग्राम में डुगडुगी बजाकर अभियुक्तों के घरों पर चस्पा किया गये नोटिस ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशानुसार वाछिंत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में वाछिंत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लाइनपार द्वारा गठित टीम के मु0अ0स0 81/2022 धारा 395/397/332/353/506/412 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट में लगातार फरार चले रहे वाछिंत अभियुक्तगण रमेश दूधिया आदि 09 नफर अभियुक्तगण के विरूध्द माननीय न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 सीआरपीसी के इश्तहार को अभि0गणों के घरो पर एक- एक प्रति चस्पा की गयी तथा एक प्रति गाँव में ढोल बजाकर लाउड स्पीकर से मुनादी कराकर मैन चौराहो पर पढकर सुनायी गयी साथ ही एक प्रति माननीय न्यायालय को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गयी । अभि0गण लगातार अपने घरों से फरार है यदि एक माह के अन्दर माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण नही करते या गिरफ्तार नही होते तो माननीय न्यायालय से अभि0गणों के कुर्की वारन्ट प्राप्त कर इनके घरों की कुर्की की जायेगी ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 20/03/2022 को एक ईवेन्ट श्री टीनू कुमार की सूचना पर कि मेरी बहिन आरती देवी को उसके ससुरालीजन बुरी तरह मारपीट कर रहे है पर ग्राम कूपा में गयी पीआरवी 0679 के कर्मचारीगण है0का0 504 जीत सिह व आरक्षी कुलदीप सिह के साथ मारपीट कर उनकी सरकारी पिस्टल, कारतूस, मोवाइल पर्स आदि छीन लिये थे अभि0गण तभी से फरार चल रहे है ।
फरार अभि0गण का नाम पता –
1-रमेश दूधिया पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
2-कुवरपाल पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
3-मुकेश पुत्र गंगाचरन निवासी ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
4-दिनेश पुत्र गंगाचरन निवासी ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
5- बृजेश पुत्र गम्भीर निवासी ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
6- गणेश पुत्र गम्भीर निवासी ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
7- सर्वेश पुत्र प्रेम सिह निवासी ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
8- पप्पू पुत्र प्रेम सिह निवासी ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
9- कमलेश पुत्र जयवीर निवासी ग्राम कूपा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0स0 81/2022 धारा 395/397/332/353/506/412 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट थाना लाइनपार ।
2- मु0अ0स0 82/2022 147/323/307/504/506 आईपीसी व ¾ दहेज अधिनियम थाना लाइनपार ।