वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के सफल पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग तथा लूट व चोरी के मुकदमों खुलासा एवं वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से थाना हाजा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 293/22 धारा 380 भादवि व मु0अ0स0 184/2022 धारा 457/380 भादवि के प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1. दीपू 2. दीपक उर्फ अंकित 3. गणेश राठौर 4. गुड्डू राठौर को मय चोरी किये गये माल व अवैध असलाह बरामदगी सहित गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 02.05.2022 को वादी अनूप कुमार चावला पुत्र स्व गुलशन कुमार चावला नि0 गली न0 11 आर्य नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद व दिनांक 14.03.2022 को वादी शिवम अग्रवाल पुत्र बंगाली गोयल संतोष नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद की लिखित तहरीर पर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 293/22 धारा 380 भादवि, व 184/2022 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात क्रमशः पंजीकृत कराया गया था । उ0नि0 श्री प्रवीन कुमार द्वारा मय पुलिस बल के मु0अ0सं0 293/22 मे प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1. दीपू पुत्र स्व0 मुकेश निवासी हिमायुपुर आशा आईटीआई थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष 2. दीपक उर्फ अंकित पुत्र स्व0 सियाराम निवासी तहसील सैयद वाली गली थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष 3. गणेश राठौर पुत्र स्व0 राजेन्द्र राठौर निवासी हिमायुपुर सोने लाल की चक्की थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 30 वर्ष 4. गुड्डू राठौर पुत्र मंशाराम राठौर निवासी सुहाग नगर अचल प्लेस थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष व मु0अ0सं0 184/22 मे प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1. दीपू पुत्र स्व0 मुकेश निवासी हिमायुपुर आशा आईटीआई थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष 2. दीपक उर्फ अंकित पुत्र स्व0 सियाराम निवासी तहसील सैयद वाली गली थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष को दि0- 22.05.2022 को सनक सिंह का भट्टे के पास से मय माल व अवैध असलाह के गिरफ्तार किया गया । अवैध असलाह के आधार पर मु0अ0सं0 359/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम दीपू पुत्र स्व0 मुकेश उपरोक्त व मु0अ0स0 360/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम दीपक उर्फ अंकित थाना हाजा पर पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता-
1. दीपू पुत्र स्व0 मुकेश निवासी हिमायुपुर आशा आईटीआई थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. दीपक उर्फ अंकित पुत्र स्व0 सियाराम निवासी तहसील सैयद वाली गली थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. गणेश राठौर पुत्र स्व0 राजेन्द्र राठौर निवासी हिमायुपुर सोने लाल की चक्की थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. गुड्डू राठौर पुत्र मंशाराम राठौर निवासी सुहाग नगर अचल प्लेस थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त दीपू-
1. मु0अ0सं0 400/18 धारा 380 भादवि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 426/18 धारा 380 भादवि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 428/18 धारा 411 भादवि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 592/18 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 184/22 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 293/22 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 359/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त दीपक उर्फ अंकित-
1. मु0अ0सं0 340/17 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना टूंडला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 401/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 1114/18 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 184/22 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 293/22 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 360/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गुड्डू राठौर-
1. मु0अ0सं0 467/19 धारा 3(1)(घ),व 3(1)(द) SC/ST एक्ट व 147/323/354/427452/504/506 भादवि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 293/22 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गणेश राठौर-
1. मु0अ0सं0 293/22 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. इन्वर्टर लूमिनियस ।
2. दो अदद पीली धातु की चैन ।
3. चार अदद अंगूठी पीली धातु की लेडीज ।
4. चार अदद पीली धातु की कान की झुमकी ।
5. एक अदद पीली धातु का गले का पेन्डिल ।
6. एक अदद पीली धातु का गले का हार ।
7. दो अदद सफेद धातु की पायल ।
8. एक अदद सफेद धातु का झन्डा मय सफेद धातु का स्टैण्ड ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री प्रवीन कुमार चौकी प्रभारी गाँधी पार्क, थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 आजाद सिंह चौकी प्रभारी पश्चिम थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री प्रशान्त माठा चौकी प्रभारी कैला देवी थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 संजय प्रताप शाही चौकी प्रभारी विभव नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. है0का0 646 नेत्रपाल 7.का0 288 कुलदीप शर्मा 8.का0 368 जयदेव थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh