फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोली समाज के सूरत गुजरात मे आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह एवं राष्ट्रीय अधिवेशन में बरिष्ठ भाजपा नेता व कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगमंत्री भारत सरकार भानुप्रताप सिंह वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत भाई पटेल, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक हरीशंकर महौर, पूर्व सांसद उज्जैन सत्यनरायन पंवार, पूर्व सांसद शिमला वीरेन्द्र कश्यप, कुंवर जी कोठार विधायक सहित मंचासीन अतिथियों ने श्री शंखवार के द्वारा उत्तरप्रदेश में कई गयी संगठन रचना की मुक्त कण्ठ से सराहना की। भगवान दास शंखवार को सम्मानित किए जाने पर कोरी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित माहौर, जिलाध्यक्ष रामकिशोर शंखवार, महानगर अध्यक्ष एवं पार्षद विद्याराम शंखवार, पार्षद मनोज शंखवार, पार्षद योगेश शंखवार, मनोज कबीर, शिवकुमार शंखवार, रविकांत, जितेंद्र, जयकिशन, दीपक, जयप्रकाश, सुनील शंखवार, राधा शंखवार आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।